डॉ नीलिमा पाण्डेय द्वारा रचित 'स्त्री और प्रेम' काव्य संग्रह के विमोचन में पहुंचे देश-विदेश के लोग

डॉ नीलिमा पाण्डेय द्वारा रचित 'स्त्री और प्रेम' काव्य संग्रह के विमोचन में पहुंचे देश-विदेश के लोग

मुंबई 
दिनांक 28-सितंबर-2024 शनिवार को मुंबई के अंधेरी स्थित कंट्री क्लब में काव्य सृजन परिवार द्वारा भव्यतम आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध विदुषी कवयित्री डॉ नीलिमा पाण्डेय द्वारा लिखी लघुकाय कविता/क्षणिकाओं के संग्रह, 'स्त्री और प्रेम ' जो कि 'प्रवासी प्रेम पब्लिशिंग  इंडिया' से प्रकाशित किया गया है उसका विमोचन किया गया, विमोचन के समय देश विदेश से आए लोगों ने डॉ नीलिमा पाण्डेय को शुभकामनाएं दीं तथा अनेकों उपहार दिए। खचाखच भरे हाल में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही विमोचन के समय साहित्यकारों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट में डाॅ नीलिमा पाण्डेय जी को बधाईयां दी।
        अवगत हो कि सभागार में मौजूद अतिविशिष्ट लोगों में काव्य सृजन परिवार के अध्यक्ष श्री धर मिश्र जी,मध्यप्रदेश मुरैना से पधारे आचार्य अशोक कौशिक जी, अमेरिका से किरीट नारीया,जर्मनी से आए नीतिन याज्ञिकजी, गुजरात से पधारे मुकेश जोशी जी तथा मुख्य अतिथि बाबूभाई भवानजी के साथ भारत-भूषण योगिराज जी और अंतरराष्ट्रीय शायर प्रबुद्ध व्यक्ति सागर त्रिपाठीजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पत्रिका अग्निशीला के संपादक ,आर.टी.आई.एक्टीविस्ट अनिल गलगली,प्रसिद्ध लेखक, कार्टूनिस्ट आबिद सुरती,आशीष काशीनाथ पाण्डेय, रवि योगनाथ पाण्डेय और सुनिल तिवारी मुख्य अतिथि थे।परम विद्वान, विचारक कृपा शंकर मिश्रा जी के साथ ही पूर्व आयुक्त कमलाशंकर मिश्रा, मूर्धन्य भारतांचली, नरेंद्र शर्मा ख़ामोश, प्रमोद पल्लवित, आनंद पाण्डेय, प्रमोद कुश 'तनहा' अंजनी द्विवेदी, राजीव मिश्रा,रीता,दीपक खेर, हीरालाल यादव कुशवाहा,कवि निर्झर,कमर हाजी पूरी, अभिलाष अवस्थी सहित कई लोग रहे,असीमा भट्ट, दमयंती जी, सत्यवती मौर्य, मंजूला जगतराम, सुषमा शुक्ला, अर्चना वर्मा सिंह,किरण तिवारी ,लक्ष्मी यादव, विनीता सहल, शाहीन शेख,शील निगम, शशिकला पटेल, विद्या शर्मा, विकलांग सेवा संस्था की ओर से त्रिगुणायत द्विवेदी के साथ संस्था के कई लोग,मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जी सहित कई लोग, पत्रकार यशपाल शर्मा सहित कई पत्रकार,राजू कबिरा, शिवदत्त अक्स स्पार्किंग एनजीओ से पवन केसरी, शीतला प्रसाद दूबे, शिवनारायण यादव, गुरू प्रसाद गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोगों ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया।
 कार्यक्रम में विशेष भूमिका में रहे लक्ष्मीकांत कमलनयन, राहुल सिंह ओज,नीतू पाण्डेय 'क्रांति' और कुसुम तिवारी,कृतायन पाण्डेय, वैष्णवी तिवारी,अनुज कनौजिया का अथक परिश्रम मेहमानों की प्रसन्नता का कारण रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न