नवघर पुलिस स्टेशन की हद में दो लावारिस मृतकों के वारिसों की तलाश

नवघर पुलिस स्टेशन की हद में दो लावारिस मृतकों के वारिसों की तलाश
भायंदर। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत स्थित नवघर पुलिस स्टेशन, भायंदर पूर्व की हद में पिछले दिनों दो अलग-अलग घटनाओं में, दो लावारिस मृतकों के वारिसों का पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उप निरीक्षक सचिन उबाले द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भंगार बेचने वाले इकबाल अकबर खान नामक व्यक्ति ने 7 अगस्त को गोल्डन नेस्ट स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति बीमार अवस्था में पड़ा मिला। पूछने पर उसने अपना नाम मनोज पांडे बताया। वह उसे ले जाकर टेंभा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मनोज पांडे की उम्र 46 वर्ष है । वह नीले रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए था। दूसरी घटना में 4 अगस्त की सुबह 4:30 बजे एक अत्यंत बीमार व्यक्ति चलते हुए नवघर पुलिस स्टेशन में आया। उसकी खराब हालत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस हवलदार वेदांत अमृत वाघ बीट मार्शल की मदद से उसे भायंदर पश्चिम स्थित टेंभा अस्पताल ले गए जहां उसकी खराब हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे शताब्दी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां 6 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की आयु 60 वर्ष बताई जाती है  वह नीले रंग का फुल शर्ट तथा काली पैंट पहने हुए था। जिस किसी व्यक्ति को इन दोनों के बारे में कोई जानकारी मिले वह पुलिस उप निरीक्षक सचिन उबाले से संपर्क कर सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन