राब्ता फ़ाउंडेशन और एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित अंताक्षरी महामुकाबला संपन्न*
*राब्ता फ़ाउंडेशन और एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित अंताक्षरी महामुकाबला संपन्न*
*दिल्ली विकास मिश्र*
ऑनलाइन अंताक्षरी प्रतियोगिता "रिमझिम सावन" सीजन 02 के फाइनल राउंड में प्रणव ने प्रथम पुरस्कार ₹1100, नीलम ने द्वितीय पुरस्कार ₹751, एवं सुमित जी ने तृतीय पुरस्कार ₹551 प्राप्त किए।
सबके जीवन में खुशनुमा रंग भरने के लिए “एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड" और "राब्ता फ़ाऊंडेशन" ने इस हरियाली और खुशहाली से भरे सावन को और मस्ती भरा और यादगार बनाने के लिए रिमझिम सावन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अनोखे कार्यक्रम में जुड़कर सभी प्रतिभागियों ने इसका बहुत आनंद उठाया।
इस "अंताक्षरी" प्रतियोगिता में पहला राउंड 12 कड़ियों का रहा जिसके 12 विजेताओं ने आगे तीन सेमीफाइनल राउंड में एक दूसरे का सामना किया।
अंत में 6 विजेता प्रतिभागियों ने महामुकाबला में भाग लिया। स्टार होस्ट नलिनी राज के दमदार संचालन और निर्णायक की भूमिका में मौजूद देश की चर्चित संगीतकार जोड़ी शिवा राजोरिया और ज्योत्सना राजोरिया की मौजूदगी में सभी ने जोरदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता प्रणव कुमार (प्रथम स्थान), डॉ० नीलम श्रीवास्तव (द्वितीय स्थान) और सुमित मानधना (तृतीय स्थान) रहे। प्रतियोगिता में दर्शकों के अत्यधिक उत्साह को देखते हुए उन्हें भी इसमें शामिल किया गया, जिसमें डॉ० कृष्णा मणिश्री और प्रीति शिशिर ने अलग अलग राउंड में प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹101/- का नकद इनाम प्राप्त किया।
इस अवसर पर राब्ता फ़ाउंडेशन की तरफ से संस्था की सर्वाधिक सक्रिय सदस्या रीतू यादव को ₹501 का नकद इनाम दिया गया और संस्था के संस्थापक इंजी० शिवम झा और प्रेसिडेंट रिंकी सोनी ने मीडिया को बताया कि इस तरह के सीरीज का आयोजन हम लगातार करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment