नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के 4 थे वार्षिकोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि संस्थान की स्थापना 22 अगस्त 2020 को हुई जिसका प्रथम वार्षिकोत्सव महानगर मुंबई,द्वितीय लखनऊ,तृतीय लखनऊ में संपन्न हुआ था।
चौथे वार्षिकोत्सव को आफलाइन उत्तराखंड एवं झारखंड में मनाया गया और आनलाइन कार्यक्रम को वर्चूवल ब्राडकास्ट के माध्यम से एकल साक्षात्कार एवं मंचीय कवि सम्मेलन के साथ कार्यकारिणी पदाधिकारियों व देश के वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा शुभकामना संदेश दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही  तधा संजोजन ममता राजपूत हीर ने किया।मंच का खूबसूरत संचालन विनय शर्मा दीप,प्रीतम श्रावस्तवी,सीमा नयन,नूतन सिंह कनक एवं योगेश बहुगुणा योगी ने किया। कार्यक्रम वार्षिकोत्सव विगत 18 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक चला। 
आमंत्रित साहित्यकारों में मथुरा से रामकरण मौर्य, अलवर से ममता गुप्ता, नई दिल्ली से प्रकाश पाराशर, धनबाद से अंकित शेखर, सुमन सिंह याशी,मणी बेन द्विवेदी, रश्मि लहर, अर्चना द्विवेदी, सीमा नयन, दतिया से विनोद कुमार वर्मा दर्द, जौनपुर से सत्यभामा सिंह जिया, बुरहानपुर से संजय श्रीवास्तव,श्रावस्ती से शिवकुमार वर्मा कला गुरु,लखीमपुर से धीरेंद्र वर्मा धीर,शुभकामना हेतु उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों में ठाणे महाराष्ट्र से वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह ,वाराणसी से साहित्य मर्मज्ञ शिक्षाविद् अवनीश कुमार दीक्षित, कल्याण शहर से वरिष्ठ साहित्यकार संजय द्विवेदी,संस्था उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी एवं वरिष्ठ पत्रकार कवि विनय शर्मा दीप,साक्षात्कार के रूप में आशीर्वाद प्रदान करने दिल्ली के वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट गीतकार अभिदा जी फिर अंतिम चरण में 25 अगस्त को देवरिया से सीमा नयन,,लखनऊ से दिवाकर सिंह प्रबल,हल्द्वानी से योगेश बहुगुणा योगी तथा अमेठी से नूतन सिंह कनक मुख्य रूप से उपस्थित रही।उक्त सभी कार्यक्रम नवकुंभ एक संकल्प पेज से प्रसारित किया गया जिसका रसास्वादन हजारों श्रोता साहित्यकारों ने लिया।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही और ममता राजपूत हीर ने ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन