भायंदर के काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

भायंदर के काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भायंदर। भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । अपनी माता-पिता की पुण्य स्मृति में शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी द्वारा निर्मित इस भव्य मंदिर में सुबह से ही आरती भजन का कार्यक्रम चल रहा था। रात 12 बजे पंडित लल्लन  तिवारी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांति तिवारी ने आरती, पूजा तथा झूला झुलाकर जन्मोत्सव का प्रारंभ किया। मंदिर के भीतर तथा बाहर उपस्थित हजारों लोगों के जयकारों के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व नगर सेवक हंसू पांडे, उमाशंकर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, अभयराज चौबे, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी बीआर मिश्रा, शारदा प्रसाद पांडे, उपेंद्र सिंह, ब्रिजमणि दूबे, संजय दुबे, लल्लू तिवारी, अच्छेलाल पांडे आदि का समावेश रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन