मुलुंड में विश्व स्तरीय डॉग शो का आयोजन

मुलुंड में विश्व स्तरीय डॉग शो का आयोजन
मुलुंड, 31 अगस्त 

मुलुंड में विश्व स्तरीय डॉग शो का आयोजन सेंट पायस एक्स हाई स्कूल मुलुंड पश्चिम में किया गया है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न नस्लों के भारतीय और विदेशी कुत्ते देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां तोते, छिपकली, बिल्ली, मुर्गियां जैसे विभिन्न नस्लों के पक्षी और जानवर भी देखने को मिलेंगे। इस प्रदर्शनी के आयोजक और जीवनदान संस्था के अध्यक्ष राजोल संजय पाटिल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 अगस्त 2024 से 1 सितंबर तक चलेगी.

यह डॉग शो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जाता है। यह प्रदर्शनी राजोल संजय पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है और यह दो दिनों के लिए नागरिकों के लिए खुली है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न