कांदिवली की दहीहंडी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कृपाशंकर सिंह10,000 गोविंदाओं को मुफ्त पाव भाजी वितरित

कांदिवली की दहीहंडी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कृपाशंकर सिंह
10,000 गोविंदाओं को मुफ्त पाव भाजी वितरित

मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भाजपा युवा नेता तथा देश के नामी अधिवक्ता एडवोकेट अखिलेश चौबे द्वारा कांदिवली पूर्व में दहीहंडी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि दहीहंडी भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के स्मरण का उत्सव है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गोकुलाष्टमी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले विशिष्ट लोगों में योगेश शर्मा, अखिलेश सिंह, संदीप पांडे, प्रदीप गुप्ता, सचिन मिश्रा, ऋषि गांधीकर, विनोद परब, आदित्य चव्हाण आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी के रूप में किरण सालुंखे, हेमंत मकवाना, सुनील तिवारी, आलोक चौबे, विजय त्रिपाठी, सुशील गूंजे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा करीब 10 हजार गोविंदाओं को मुफ्त पाव भाजी वितरित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न