डॉ नागेश पांडे ने किया शिक्षणाधिकारी ज्योत्सना शिंदे का सम्मान

डॉ नागेश पांडे ने किया  शिक्षणाधिकारी ज्योत्सना शिंदे का सम्मान
ठाणे। देश के प्रसिद्ध आयुर्वेद  प्रोडक्ट्स में शामिल नेचुरा हिल्स के डायरेक्टर डॉ नागेश पांडे ने ठाणे की शिक्षणाधिकारी तथा शिक्षण विभाग की सह सचिव ज्योत्सना शिंदे का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती शिंदे शिक्षण विभाग के विकास के प्रति समर्पित भावना से काम करनेवाली कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। इस अवसर पर कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरेश भोसले और समाज सेवी श्रीप्रकाश त्रिगुणायत उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न