सांताक्रुज में निर्मला फाउण्डेशन का भव्य आयोजन संपन्न।

सांताक्रुज में निर्मला फाउण्डेशन का भव्य आयोजन संपन्न।
मुंबई: सांताक्रुज(पश्चिम)  रेलवे कालोनी स्थित सोशल वेल्फेयर सेंटर में शनिवार 30 मार्च,2024 को  निर्मला फाउण्डेशन  द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन क्रमशः दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार गीतकार व पटकथा लेखक मधुराज मधु ने किया। स्वागताध्यक्ष के रूप में डॉ. महेंद्र (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एसएनडीटी महिला विद्यालय मालाड तथा  मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. प्रशांत काले (प्रिंसिपल गोखले बी. एड. कॉलेज आफ एजुकेशन एंड रिसर्च, परेल) , वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह एवं पूर्व मुख्याध्यापक राजकुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार व संपादक हरित जीवन मासिक पत्रिका नामदार राही एवं साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार हर गोविंद विश्वकर्मा, ट्राम्बे हाई स्कूल के संस्थापक डॉ. सत्तार खान उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा निर्मला फाउंडेशन की तरफ से त्रिलोचन  सिंह अरोरा( लेखक व साहित्यकार )को जन चेतना पुरस्कार 2024 से कवयित्री एवं गजलकार पूनम विश्वकर्मा को भी  सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि  के रूप में 'उत्तर शक्ति' दैनिक हिंदी न्यूज़पेपर के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति,  दिव्या जैन संपादक 'अंतरंग संगिनी', ओम प्रकाश शर्मा (प्रिंसिपल शर्मा शिक्षण संस्थान), हौसिला  प्रसाद 'अन्वेषी' (साहित्यकार), हराया हरीश( फिल्म अभिनेता), विनय शर्मा 'दीप' लेखक एवं पत्रकार , यशपाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अपने पत्रकार और न्यूज़ चैनल टीम के साथ उपस्थित थे। 
आमंत्रित कवियों में रवि यादव, राम सिंह, जवाहरलाल निर्झर, डॉ. रोशनी किरण, रामस्वरूप साहू, दयाराम दर्द, प्रेम जौनपुरी, कृष्णा श्रीवास्तव, रजनीश प्रजापति, आराधना रावत, डा. वर्षा महेश, डॉ. पूजा हेम कुमार अलापुरिया, सुधाकर भामरे, अभियंता यस ने अपनी कविताओं से सब का मन मोह लिया। सभी अतिथियों और कवियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी संस्था अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर शशिकला पटेल ने किया और सफल और सुव्यवस्थित सूत्र संचालन संस्था के महासचिव डॉ. अमर बहादुर पटेल ने किया तथा आभार निर्मला फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव  ने  व्यक्त किया। समारोह  का सुन्दर आयोजन अजय कुमार गुप्ता, गिरधारी लाल पंडित, सुरेन्द्र पाल एवं राकेश वर्मा द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती