सरल हृदय की धनी ग्रामीण परिवेश से मिसेज इंडिया का सफर तय करने वाली डाॅ. रागिनी पाण्डेय जी का हुआ साक्षात्कार दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय में*

सरल हृदय की धनी ग्रामीण परिवेश से मिसेज इंडिया का सफर तय करने वाली डाॅ. रागिनी पाण्डेय जी का  हुआ साक्षात्कार दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय में*
होस्ट- किशोर जैन
रिपोर्ट- सुनीता सिंह " सरोवर "


सपने अगर खुली ऑंखों से देखा जाए तो जुनून बन जाता है, और जुनून तो हर हाल में पूरा हो कर ही रहता है, जनपद गोरखपुर के एक छोटे से गाॅंव भस्मा की बहूॅं डाॅ. रागिनी पाण्डेय जी ये कथन हर एक महिला के रामबाण है, आज वे किसी परिचय की मोहताज नही हैं, पति के कंधे से कंधा मिला धरा- धाम के बुनियाद को सुदृढ़ करने के साथ- साथ संयुक्त परिवार, अंगदान, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण एवं अनेकों जागरुकता अभियान से जुड़कर समाज को आइना दिखा रहीं हैं। 

अंत में बेहतरीन संचालन कर रहे यू.के. से किशोर जैन ने अपने अतिथि को धन्यवाद दिया। इस नेक व सराहनीय कार्य के लिए दिव्यालय की संस्थापक व कार्यक्रम आयोजक व्यंजना आनंद 'मिथ्या' और पटल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक  मंजिरी "निधि" 'गुल'जी को कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि इस तरह साक्षात्कार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Vyanjana Anand Kavya Dhara यूट्युब चैनल पर लाइव हर बुधवार शाम सात बजे हम नये नये प्रतिष्ठित व्यक्ति से परिचित हो सकते हैं या उसकी रेकॉर्ड वीडियो को बाद में देखा जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती