राजस्थान दिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

राजस्थान दिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
मुंबई। राजस्थान दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारत के चुनिंदा 7 कवियों की टीम ने आयोजकों सहित श्रोताओं का दिल जीत लिया। नेहरू सेंटर वरली में सम्पन्न हुए इस सम्मेलन में राजस्थान सहित मुंबई  व उपनगरों से बड़ी संख्या में कविता प्रेमियों ने हिस्सा लिया। राजस्थान दिवस के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 800 से अधिक सदस्यों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए कवि सम्मेलन में समाज के लोगो का बड़ा योगदान  रहा।
इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि  सज्जन जिंदल, अध्यक्ष जेएसडब्ल्यू,विशिष्ट अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त सतीश गोयल, रमाकांत टिबरेवाल थे। सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. अनिल काशी मुरारका, ईश्वरदास रासीवासिया, प्रदीप गोयल, मंगल प्रसाद लोढ़ा उपस्थित थे।अध्यक्ष शिवकांत खेतान एवं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल ने किया। प्रसिद्ध कवियों के अनुसरण ने हम सभी को खूब हंसाया। इस अवसर पर अरुण जैमिनी, डॉ. कीर्ति काले, राजेश चेतन, डॉ. अर्जुन सिसौदिया, अनिल अग्रवंशी, संजय बंसल, महेश दुबे समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती