शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन संपन्न

शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन संपन्न
नालासोपारा। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन नालासोपारा पूर्व स्थित  केएमपीडी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता पूर्व शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष  केपी सिंह चौहान ,अशोक सिंह ,दुर्गा प्रसाद मिश्र , राम जन्म मिश्र, श्याम नारायण मिश्र, अरविंद तिवारी, गोपाल निषाद, बालमुकुंद दुबे ,श्याम भूषण पाठक ,अनुराग यादव उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती