संकल्प और सेवा की मिसाल बना बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटरएक वर्ष में 4000 से अधिक लोगों की मुफ्त डायलिसिस

संकल्प और सेवा की मिसाल बना बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर
एक वर्ष में 4000 से अधिक लोगों की मुफ्त डायलिसिस

गोरखपुर। सेवा को सबसे बड़ा धर्म कहा गया है। सेवा की भावना जब संकल्प के साथ जुड़ जाती है तो समाज के साथ-साथ राष्ट्र का भी बहुत बड़ा कल्याण होता है। उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष के रूप में संघ के रचनात्मक विकास में यादगार योगदान करने वाले बाबू आरएन सिंह की स्मृति में उनके सुपुत्र तथा संघ के वर्तमान अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा गोरखपुर स्थित भरौली गांव में बनाए गए बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर ने आज सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस दौरान 4000 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने मुफ्त डायलिसिस की सेवा प्राप्त की । इस बारे में बात करते हुए संतोष आरएन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद तथा प्रेरणा से जरूरतमंद लोगों की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने डायलिसिस से जुड़े लोगों के साथ-साथ अपने परिवार जनों और ग्राम वासियों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिता से मिले सेवा के संस्कार भावना को वे सतत जारी रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती