घाटकोपर में विज्ञान दिवस मनाया गया

घाटकोपर में विज्ञान दिवस मनाया गया
 मुंबई :हिन्दी विद्या प्रचार समिती के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन  में श्री इन्द्रदेव  सिंह इंटरनेशनल स्कूल (CBSE) घाटकोपर में  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को विज्ञान के नए अनुसंधानों से अवगत कराने  तथा उनका मनोबल बढ़ाने  हेतू आयोजित की गई थी। डॉ उषा मुकुंदन एवं नरेंद्र चिरमुले  की उपस्थिति  ने कार्यक्रम को नई उड़ान दी।  विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता मेहरोत्रा द्वारा विद्यार्थियों  के लिए एक अलग ही कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । श्याम वींची ने टेलीस्कोप के प्रयोग पर चर्चा की तथा टेलीस्कोप के  अलग-अलग भाग  से छात्रों को अवगत करवाया टेलीस्कोप द्वार दूर की चीजों को किस प्रकार देखा जा सकता है । दिन  के समय अत्यंत प्रकाश  के कारण  ग्रहो की अनुपस्थिति में उदहारण स्वरूप  दूर के एक आम के पेड़ पर लगे फूलों तथा फलों  को दिखाया। जिससे विज्ञान को लेकर छात्रों का आकर्षण और बढ़ा ।विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक  गण  कुलदीप शर्मा तथा  श्रीमती वेधनाइक  ने छात्रों के प्रोजेक्ट को अंक दिए तथा प्रोत्साहित किया। इस प्रकार विज्ञान  दिवस मनोरंजन के साथ ज्ञान वर्धक भी रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती