स्वरचित कहानी सम्मेलन का आयोजन*

*स्वरचित कहानी सम्मेलन का आयोजन*
   अखिल ब्रह्म विज्ञान संस्थान, राजभाषा हिंदी प्रचार संस्थान एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में डाॅ.श्रीभगवान तिवारी जी के मार्गदर्शन में स्वरचित कहानी सम्मेलन का कार्यक्रम आर.के. कॉलेज बचानी नगर में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाज सेवक धर्म-अर्थ-कर्म के साधक राष्ट्रसेवा में समर्पित सर्वजन शुभचिंतक श्री राम कुमार पाल जी ने की एवं समस्त कहानीकारों, कवियों, एवं अतिथियों को स्मृतिचिह्न प्रदान किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जनार्दन मिश्र जी, विशेष अतिथि श्री देवेंद्र तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि श्री चिंतामणि द्विवेदी जी, सम्मान्य अतिथि आर. के. सर समारोह की शोभा बढ़ा रहे थै। आचार्य राम व्यास उपाध्याय ने स्वस्ति वाचन एवं कवयित्री रोशनी किरण ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रोशनी जी ने समसामयिक एक गीत भी सुनाया।
    डाॅ.श्रीभगवान तिवारी जी ने कहानी विधा पर प्रकाश डाला। कहानीकारों में श्री रामस्वरूप साहू, राम सिंह, आचार्य रामव्यास, डॉ. अवनीश सिंह, रीना राय, उषा साहू, अजय शुक्ल, डाॅ.चन्द्रभूषण शुक्ल, विजय तिवारी,  शशिकला पटेल ने स्वरचित कहानी बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन डॉ.अमर बहादुर पटेल ने किया तथा आभार आचार्य राम व्यास उपाध्याय ने व्यक्त किया।
   अतिथियों का सम्मान संस्था के पदाधिकारी डॉ. अमर बहादुर पटेल, आचार्य राम व्यास, आचार्य वीरेंद्र त्रिपाठी, आर.के.सर,  अजय शुक्ल, जनार्दन मिश्र ने साल पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न देकर किया अंत में जलपान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती