हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
 
भायंदर। वसंतोत्सव के अवसर पर हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा 205 वीं मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉ.प्रमिला पाण्डेय कानपुर, विशिष्ट अतिथि आध्यात्मिक साधक एवं योग गुरु अर्जुनधर द्विवेदी प्रयागराज एवं संस्था के महासचिव डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल के संयोजन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ. कृपाशंकर मिश्र ने सरस्वती वंदना करके विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।डॉ.दयानंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष,अहमदनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय,प्रो. डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल,डॉ. कृपाशंकर मिश्र,भोलानाथ तिवारी भारतांचली अध्यक्ष, सामाजिक साहित्यिक जागरूकता मंच मुंबई, श्रीधर मिश्र आत्मिक,डॉ.संगीता तिवारी,डॉ.निशा सिंह  आदि कवियों ने काव्य के विविध छंदों से सुसज्जित काव्यमय इन्द्रधनुषी,पीतरंगी, गुलाबी वातावरण तैयार कर दिया।काव्य रसिकों को फागुनी रंग कि विशेष अनुभूति हुई । कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल ने किया एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती