कर्जत में महिला उद्योजक विकास कार्यक्रम- प्रो डॉ दिनेश गुप्ता आनंदश्री ने किया महिलाओं को प्रोत्साहित


कर्जत  में  महिला उद्योजक विकास कार्यक्रम
- प्रो डॉ दिनेश गुप्ता आनंदश्री ने किया महिलाओं को प्रोत्साहित

कर्जत ( महाराष्ट्र )- 31.01.24
केंद्र सरकार के आंत्रप्रेंन्यूर डेवलोपमेन्ट  इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड के सहयोग से महिला उद्योजकता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
मार्गदर्शक के तौर पर प्रो डॉ दिनेश गुप्ता आनंदश्री आमंत्रित थे। व्यवसाय मार्गदर्शन और उसके प्रमुख पांच तत्व के बारे में प्रक्टिकल के साथ सिखाया। सभी महिलाओं उमीदवारों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न