गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सैनिक सम्मान व प्रतियोगितात्मक काव्य संध्या सम्पन्न*

*गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सैनिक सम्मान व प्रतियोगितात्मक काव्य संध्या सम्पन्न*

    रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन मुम्बई के द्वारा 75 वीं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आ.जवाहरलाल "निर्झर"जी की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि व सम्मान मूर्ति आ.सनातन बेहेरा पूर्व नौसैनिक भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि आदरणीय आर. के.सर,आर. के. कालेज मलाड़ नालासोपारा के प्रधान ट्रस्टी जी की उपस्थिति में दमदार संचालन युवा कवि रवि यादव "प्रीतम" जी ने किया|
       ऐरो एकाडमी सफेद पुल साकीनाका मुम्बई में आयोजित आयोजन की शुरुआत अध्यक्ष व अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन वंदन के उपरांत देव वाणी में प्रार्थना पं.जमदग्निपुरी ने करते हुए की|काव्य पाठ की  शुरुआत कवि श्री हीरालाल "हीरा"  जी की गजल से हुई|तदोपरांत कवि श्री विनोद मिश्र,अनिल यादव,कलीम शेख,डॉ अशोक मौर्य,गुरुप्रसाद गुप्त,"आत्मिक" श्रीधर मिश्र,सौरभ दत्ता "जयंत",राम सिंह,अवधेश यदुवंशी,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,शिवनारायण यादव,लालबहादुर यादव "कमल",हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी",प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल",जवारलाल निर्झर,आनंद पाण्डेय "केवल",डॉ प्रमोद पल्लवित,विनय शर्मा "दीप",कवयित्री डॉ नीलिमा पाण्डेय "नलिनी",डॉ कुसुम तिवारी "झल्ली",कु.स्नेहल यादव,शिखा गोस्वामी आदि ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गजल कविता से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया|कवियों ने संस्था सचिव प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी जी का गणतंत्र दिवस के साथ साथ जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए ढेरों बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी|व पुष्पगुच्छ शाल श्रीफल से सम्मान किया|
      दूसरे सत्र में संचालन पं.जमदग्निपुरी जी ने किया|दूसरे सत्र में प्रतिभागी कवियों की घोषणा करते हुए निर्णायक मंडल आ.हौंसिलाप्रसाद अन्वेषी,पं.जमदग्निपुरी व लालबहादुर यादव "कमल"जी द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय को प्रशस्ति पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया गया|प्रथम स्थान युवा कवि अनिल यादव जी प्राप्त करने में सफल हुए|संस्था ने उनका सम्मान "साहित्य रत्न" से किया|द्वितीय स्थान डॉ नीलिमा पाण्डेय "नलिनी"जी ने प्राप्त किया|संस्था ने उनका सम्मान "साहित्य भूषण" से किया|तृतीय स्थान संयुक्त रूप से विनोद मिश्र व सजनलाल यादव जी ने प्राप्त किया|दोनो विजेताओं का सम्मान संस्था "साहित्य गौरव" से किया|"सांत्वना" सम्मान कु.स्नेहल यादव को संस्था ने प्रदान किया|दमदार संचालन के लिए रवि यादव "प्रीतम"जी का सम्मान "उत्कृष्ट संचालक" सम्मान से किया|मुख्य अतिथि पूर्व नौसैनिक सनातन बेहेरा जी का सम्मान संस्था ने "भारत भारती"सम्मान देकर किया|
      संस्था के सदस्य सत्येन्द्र सोनकर जी की धर्म पत्नी, जिसका की विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया,मार्गदर्शक डॉ श्रीहरि वाणी जी की धर्म पत्नी का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया,संस्था सचिव प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी की मामी का आकस्मिक निधन व कलीम शेख के बड़े पिता जी का निधन दुखदाई रहा|उपरोक्त सभी गोलोकवासियों की आत्मा को शांति प्रदान कर अपनी शरण में ले|ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|अंत में सचिव प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी जी ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया|और ऐरो एकाडमी की संचालिका सौ.रीमा यादव जी को जगह उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद दिया|राष्ट्रगान जनगण मन से आयोजन सम्पन्न होने घोषणा की व सभी को चाय नास्ता कराकर संस्था ने विदा किया|

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती