कलमकार संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

कलमकार संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
ठाणे
कल्याण शहर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलमकार की मासिक काव्य गोष्ठी मंगलवार दिनांक 30 जनवरी 2024 संस्थापक डॉ रामस्वरूप साहू स्वरूप के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा साहित्यकार पवन तिवारी ने की तथा संचालन संजय द्विवेदी ने किया।सरस्वती एवं गणेश वंदना नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की तथा साथ ही सुंदर गजल प्रस्तुत की।वरिष्ठ कवि मनोज कुमार उरई ने 'मैं दिया हूं दिया हूं'सदियों से तिमिर के बीच जला हूं।सुंदर कविता प्रस्तुत की।दयाराम दर्द ने अपने चिर परिचित अंदाज में 'हां मैं भी तो एक नारी हूं, तुम्हारी रोपी हुई फुलवारी हूं'रचना पढ़ी।रामस्वरूप साहू स्वरूप ने 'गीत ही साधना,गीत ही प्रार्थना,गीत ही वंदना गीत अभिव्यंजना प्रस्तुत किया।वरिष्ठ शायर अफसर दक्खिनी ने सुंदर गजल प्रस्तुत की तथा कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने अपना सुरीला गीत प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पाठक ने मंत्रोचार किया। नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका देकर सभी का सम्मान किया गया।राष्ट्रगान पश्चात जयप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती