शांति और सुरक्षा बहाली के लिए डॉक्टरों ने किया पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का अभिनंदन

शांति और सुरक्षा बहाली के लिए डॉक्टरों ने किया पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का अभिनंदन
भायंदर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मीरा रोड के नया नगर इलाके में जुलूस पर किए गए पथराव के बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया था। परंतु पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा की गई सराहनीय पहल तथा कार्रवाई के चलते शहर में दोबारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो पाई। पुलिस की प्रभावशाली भूमिका को देखते हुए मीरा भायंदर के करीब 40 डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल, मुंबई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक तथा पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले से मिलकर आभार प्रकट करते हुए उनका अभिवादन किया। डॉ राजीव अग्रवाल ने कहा कि शहर की बहुत ही तनाव पूर्ण स्थिति को पुलिस ने जिस सूझबूझ और बहादुरी के साथ हैंडल किया हुआ बहुत सराहनीय है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के चलते शहर के लोग पूरी तरह से सुरक्षित और शांति महसूस कर रहे हैं। तो प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने वाले डॉक्टरो में डॉ अशोक शुक्ला, डॉक्टर विवेक द्विवेदी, डॉक्टर विक्रांत देसाई, डॉक्टर राखी अग्रवाल, डॉक्टर संजय मेहता, डॉक्टर अमोल जाधव, डॉक्टर नीरज जिंदल, डॉक्टर सोमू मेहरा ,डॉ मीनाक्षी सेठ, डॉक्टर अलका तरार, डॉक्टर अनुज गर्ग ,डॉक्टर राजेश रावत डॉक्टर राम शर्मा, डॉक्टर माधवी जाधव ,डॉ रोहिदास भोईर, डॉक्टर चिराग शाह, डॉक्टर दानिश, डॉक्टर राजेश पांडे आदि का समावेश रहा। पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने समस्त डॉक्टरो के को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती