*लौह पुरुष सरदार पटेल याद किये गए*

*लौह पुरुष सरदार पटेल याद किये गए*

मुंबई- युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कपिल क्लीनिक, केशव पाड़ा, पी.के.रोड, मुलुंड प.पर किया गया।
     समारोह की अध्यक्षता के.एन.सिंह (अध्यक्ष उत्तर भारतीय मित्र मंडल मुलुंड) एवम संचालन डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल ने किया।
    समारोह की शुरुवात के.एन.सिंह एवम मंगला शुक्ला (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
    इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तरभारतीय सेल के महासचिव डॉ.सचिन सिंह, डॉ.आर.एम.पाल, सचिव राधेश्याम पटेल,शरीफ खान (अध्यक्ष समता हॉकर्स युनियन)चंद्रवीर यादव(महासचिव-अध्यक्ष.अ.भा.यादव महासभा,मुंबई), शिक्षाविद डॉ.अनिल चतुर्वेदी,राजकुमार यादव, राकेश मिश्रा,समाज सेवक रवि परब(आर्किटेक्ट),
मोहित सिंह (महासचिव उत्तर पुर्व जिला युवक कांग्रेस),
ए.के.कटियार,महेश पउआ,योगेन्द्र श्रीवास्तव, मैथ्यु चेरियन,विट्ठल लाड,रोहन साडविलकर,मनोज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल ने कहा कि आजादी के पश्चात देश में लगभग 600 छोटी बड़ी रियासतों को समझा बुझाकर, जो नहीं मान रहे थे,उन्हें बल प्रयोग कर देश में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण उप प्रधान मंत्री,गृह मंत्री सरदार पटेल ने किया।
    इस अवसर पर पुर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य स्मरण दिवस पर डॉ.सचिन सिंह, मंगला शुक्ला,
डॉ.आर.एम.पाल, चंद्रवीर यादव, शरीफ खान ने श्रद्धा
सुमन अर्पित किए।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती