वाल्मीकि समाज की मांगों की सरकार ने उपेक्षा किया तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा*

*वाल्मीकि समाज की मांगों की सरकार ने उपेक्षा किया तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा* 

ठाणे- ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय पर  *बहुजन विकास  संघ* की तरफ से  *वाल्मीकि समाज* की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर  *धरना प्रदर्शन* कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सरकार के पक्षपाती व समाज को अनदेखा, अनसुनी करने पर अपना *आक्रोश* व्यक्त किया।संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगादास बाल्मीकि  तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश बोहीत के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपना निवेदन दिया।इस अवसर , जगदीश खैरालिया,बीरपाल भाल, नंदकिशोर सौदे, धर्मवीर मेहरोल, सोनाली अफसर मंगवाना, अमित लाहोट,विनोद कजानिया, दलोड, अशोक बोहीतकर, सुभाष वैद,भरत भाई परमार, आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में समाज की प्रमुख मांगों से अवगत कराया।सभी साथियों ने ठराव किया अगर महाराष्ट्र सरकार *जाति प्रमाण पत्र* के लिए 1950 की शर्त रद्द कर 30 वर्षों से जन्में निवासी को सुलभ तरीके से जाति प्रमाण पत्र मिलना चाहिए।वारस सफाई कर्मचारीयों को जाति प्रमाण पत्र व वेरिफिकेशन की शर्त रद्द होनी चाहिए,वाल्मीकि समाज का स्वतंत्र आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना होनी चाहिए,नौकरी भर्ती में सभी क्षेत्रों में 50% वाल्मीकि समाज के युवाओं का चयन होना चाहिए।महात्मा फुले महामंडल में बिना शर्त रोजगार, व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध होनी चाहिए आदि प्रमुख मांगों को सरकार ने उपेक्षा किया तो आने वाले चुनावों में संपूर्ण वाल्मीकि समाज चुनाव का बहिष्कार करेगी।जल्द ही संपूर्ण वाल्मीकि,मेहतर समाज संगठनों कों एकजुट कर एक  *महा संघर्ष समिति* बनाने का निर्णय हमारे समाज के संगठनों के प्रमुखों ने लिया है।अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो महाराष्ट्र भर में आंदोलन छेड़ा जायेगा।अंत में संघ के राष्ट्रीय महासचिव नरेश भगवाने ने उपस्थित सभी भाईयों, बहनों तथा युवा कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती