भाभा के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय काव्यांजलि

भाभा के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय काव्यांजलि
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक, ललित कला व संगीत के उत्कृष्ट प्रेमी, भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि स्वरूप डॉ. भीखी प्रसाद "वीरेंद्र" की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में "अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में 29 अक्टूबर, रविवार को सायं 4 बजे से गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर, डॉ. ऋतु शर्मा, निदरलैंड, शिखा
रस्तोगी, थाइलैंड, श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर, श्री सुरेश पांडेय, स्वीडेन एवं ईश्वर करुण, आबुधाबी उपस्थित थे।
सबसे पहले मुजफ्फरपुर से उपस्थित श्री महेश ठाकुर ने उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने भाभा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं काव्यपाठ के अंत में सभी रचकारों पर उनके द्वारा एक संक्षिप्त टिप्पणी भी प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर भाभा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमें प्रमुख रूप से जय प्रकाश अग्रवाल, नेपाल, डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, डॉ. कमलेश शुक्ला कीर्ति, कानपुर, अर्चना आर्याणी, सीवान,  विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 'मंजु', डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून, शारदा प्रसाद दुबे, 'शरतचंद्र' थाणे, मुंबई,भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़, देवी प्रसाद पांडेय, अन्नपूर्णा मालवीय, प्रयागराज, शैल मिश्रा, कोलकाता, ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, यूपी, सुखदेव शर्मा, बदायूं, इंदू उपाध्याय पटना, नीरज सिंह, सीवान एवं संतोष साह, दुर्गापुर
आदि के नाम शामिल हैं। अंत में डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
यह पूरा कार्यक्रम बंगलौर से कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक प्रसाद द्वारा "गूगल मीट" के साथ-साथ "यूट्यूब" एवं "फेसबुक" पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था जिसके माध्यम से दूर-दूर के श्रोता एवं दर्शक जुड़े हुए थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती