वृक्षों की बचाव में आगे आए एड. रवि व्यासमहापालिका की नोटिस रद्द न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

वृक्षों की बचाव में आगे आए एड. रवि व्यास


महापालिका की नोटिस रद्द न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

भायंदर। वृक्ष हमारे जीवन दाता ही नहीं पर्यावरण के संरक्षक भी है। कोरोना संक्रमण काल में आम लोगों को भी वृक्षों की उपयोगिता और महत्व का पता चला। यही कारण है कि 145, मीरा भायंदर चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर 3267 पेड़ों की कटाई तथा स्थानांतरण के संदर्भ में जारी की गई नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है। आयुक्त को लिखे पत्र में रवि व्यास ने कहा है कि महापालिका का यह निर्णय पूरी तरह से अन्याय पूर्ण और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। वृक्षों के चलते ही मीरा भायंदर की एक विशिष्ट पहचान है। महापालिका की नोटिस के बाद पर्यावरण प्रेमियों और एनजीओ से संबंधित लोगों को बड़ा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का अभियान चलाया जा रहा है, वही महापालिका का यह निर्णय पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि महापालिका पेड़ों की कटाई और स्थानांतरण को लेकर जारी की गई नोटिस को तत्काल रद्द नहीं करती है तो बीजेपी पर्यावरण प्रेमियों और एनजीओ के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती