महाराष्ट्र में जय हिंद आंदोलन के विस्तार को लेकर बैठक सम्पन्न

महाराष्ट्र में जय हिंद आंदोलन के विस्तार को लेकर बैठक सम्पन्न
मुंबई।  पूर्व विधायक डाॅ. सुधीर तांबे द्वारा 22 साल पहले संगमनेर में जयहिंद लोकचवल का लगाया गया पौधा अब राज्य स्तरीय वट वृक्ष में तब्दील हो रहा है। युवा विधायक सत्यजीत तांबे ने इस संगठन की कमान संभाली है* और उन्होंने एकजुट होकर संगठन का निर्माण शुरू कर दिया है राज्य भर से आये युवा.  सदस्य बनने के लिए राज्य भर से 2,000 से अधिक युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय जयहिंद विश्व सम्मेलन में चुनिंदा 300 युवाओं ने भाग लिया। बाकी युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए हर जिले में बैठकें आयोजित की जा रही हैं.बैठक में मुंबई क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।।जयहिंद संगठन ने अब पूरे राज्य में अपना विस्तार शुरू कर दिया है और इसके तहत संगठन की मुंबई जिले की बैठक आज 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे नजमा हेपतुल्ला सेंटर, गुरु नारायण रोड, सेन नगर, सांताक्रूज़ (पूर्व) में आयोजित की गई थी।  जयहिंद में कुछ ऐसे युवक-युवतियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी, जिन्होंने पहले से ही शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।  इस अवसर पर जय हिंद लोक चलावली के प्रदेश संयोजक खालिद पठान ने उपस्थित लोगों को संगठन के उद्देश्यों के बारे में मार्गदर्शन किया. संगठन की गतिविधियाँ, उन गतिविधियों में कार्यकर्ताओं की अपेक्षित भागीदारी आदि। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल, रोजगार और उद्यमिता विकास, पर्यावरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली युवा महिलाओं के लिए जयहिंद लोकचलवा एक बेहतरीन मंच के रूप में उभर रहा है। संरक्षण, महिला एवं युवा कल्याण। मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवजी सिंह ने गांधी विचार पर बैठक का मार्गदर्शन किया। बैठक में विभागीय समन्वयक राजेश टेके भी उपस्थित रहे और उन्होंने मार्गदर्शन दिया.बैठक का आयोजन जयहिंद के मुंबई जिला संयोजक दीपक यादव,ओंकार घोरपड़े,संदीप मांजरेकर एवं अन्य ने किया।आतिश उत्कर और विक्रम बुधेलिता ने परिचय दिया और संदीप कंदके ने बैठक में आए हो लोगो को धन्यवाद किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती