युवा प्रतिष्ठान की तरफ से गणेश भक्तों के लिए वडा पाव और शरबत

युवा प्रतिष्ठान की तरफ से गणेश भक्तों के लिए वडा पाव और शरबत

भायंदर। गणपति विसर्जन के दिन आज बरसात के बावजूद सड़कों पर गणेश भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित शिवसेना नगरसेविका वंदना विकास पाटिल के कार्यालय के सामने युवा प्रतिष्ठान की तरफ से गणेश भक्तों के लिए वडा पाव और शरबत की व्यवस्था की गई। युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विराज विकास पाटिल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गणेश भक्तों के लिए युवा प्रतिष्ठान की तरफ से यह सेवा दी जा रही है। इस अवसर पर युवा प्रतिष्ठान के प्रमुख मार्गदर्शक शिवसेना उप जिला प्रमुख विकास पाटील, सचिन पवार राज पाटिल, प्रणय धायगुडे, सचिन भोसले, निखिल तलेकर , बालाराम सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगरसेविका वंदना विकास पाटिल तथा युवा सेना के जिला प्रमुख स्वराज विकास पाटिल भी इस प्रतिष्ठान के मार्गदर्शक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन