बीएमसी स्कूलों के विद्यार्थियों में विलक्षण क्षमता – गंगाथरण शिक्षण अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई अंतिम वक्तृत्व स्पर्धा

बीएमसी स्कूलों के विद्यार्थियों में विलक्षण क्षमता – गंगाथरण 
शिक्षण अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई अंतिम वक्तृत्व स्पर्धा

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में अद्भुत क्षमता है। यही कारण है कि वे हर क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं।त्रिवेणी संगम,करी रोड में आयोजित अंतिम वक्तृत्व स्पर्धा में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए बीएमसी के सह आयुक्त गंगाथरण ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज बीएमसी स्कूलों के पठन-पाठन में व्यापक परिवर्तन हुआ है। उनके हाथों विजेता  बच्चों के साथ साथ स्पर्धा में शामिल सभी 45 बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर संचालक,योजना महाराज्य राज्य शिक्षण विभाग महेश पालकर, शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षण अधिकारी राजू तडवी, उप शिक्षण अधिकारी कीर्तिवर्धन कुडवे,  उप शिक्षण अधिकारी निसार खान समेत, प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह, विभाग निरीक्षिका आरिफा शेख समेत अनेक अधिकारी, निरीक्षक उपस्थित रहे। आमंत्रित निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उर्दू टाइम्स के पत्रकार रफीक शेख, प्रीती पाटील  का समावेश रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सैयद खालिद ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न