हिंदी अध्यापक संघ ने किया डॉ दयानंद तिवारी का सम्मान

हिंदी अध्यापक संघ ने किया डॉ दयानंद तिवारी का सम्मान
नागपुर। डॉ. दयानंद तिवारी  ( वरिष्ठ साहित्यिक एवं पल्लवन के लेखक ) का नागपुर आगमन पर कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ,महाराष्ट्र राज्य के नागपुर विभाग द्वारा स्वागत किया गया।  डॉ. अनीता वानखेड़े ( नागपुर विभाग सचिव ) , प्रा. जावेद शेख ( राज्य समन्वयक ) प्रा. नंदा बोरकर , प्रा पायल जायसवाल ने नागपुर विमानतल पर उनका स्वागत किया।
   डॉ.अनीता वानखेड़े के आवास तन्मय , महाडा कॉलोनी, नरेन्द्र नगर, नागपुर पर "लेखक से भेंट" कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहां प्रा. जावेद शेख ने प्रो तिवारी को हिंदी अध्यापक संघ नागपुर विभाग द्वारा विगत चार वर्षों में ली गई हिंदी अध्यापक संघ, नागपुर विभाग की विद्यार्थी केंद्रित विविध गतिविधियों के साथ ली गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के विषय में जानकारी दी। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हर वर्ष  आयोजित *" उड़ान " हिंदी दिवस समारोह* के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी । नागपुर विभाग के आगामी वर्ष में हिंदी के प्रगतिशील  विकास के महान उद्देश्य को ध्यान में रखकर अग्रिम वार्षिक  कार्यक्रम हेतु  डॉ तिवारी को आमन्त्रण  दिया,जिसे श्री तिवारी ने सहर्ष स्वीकार  कर लिया । 
    इस अवसर पर हिंदी वरिष्ठ साहित्यिकार डॉ. दयानंद तिवारी का हिंदी अध्यापक संघ महाराष्ट्र राज्य नागपुर विभाग द्वारा शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रो दयानंद तिवारी ने महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी शिक्षक संघ नागपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की भूरी भूरी प्रसंशा की और कहा कि इन्ही कारणों से महाराष्ट्र हिंदी सेवी राज्यों में प्रथम क्रमांक पर रहा है। महाराष्ट्र के लोगों का हिंदी सेवा भाव ऐतिहासिक महत्व रखता है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती