समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी राम जियावन तिवारी का सम्मान

समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी राम जियावन तिवारी का सम्मान
भायंदर। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज गोल्डन नेस्ट स्थित एड अरुणा पांडे के कार्यालय में बदलापुर,जौनपुर  स्थित घनश्यामपुर के पूर्व प्रधान तथा कांग्रेसी नेता राम जियावन तिवारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कुशहां ग्राम निवासी पंडित राजेंद्र तिवारी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, बीजेपी महिला मोर्चा की जिला सचिव एड अरुणा पांडे, बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप तिवारी ,एड सत्यप्रकाश पांडे तथा सुशील तिवारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न