अनंत चतुर्दशी पर मलेरिया जी-दक्षिण विभाग द्वारा विशेष निर्मूलन कार्यक्रम

अनंत चतुर्दशी पर मलेरिया जी-दक्षिण विभाग द्वारा विशेष निर्मूलन कार्यक्रम 


मुंबई
बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के मलेरिया निर्मूलन विभाग द्वारा गुरुवार दिनांक 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी अवकाश के दिन भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विशेष निर्मूलन कार्य हुआ।जहां अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन केंद्र पर विशेष ध्यान देते हुए उस स्थल के इर्दगिर्द कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं मशीन द्वारा धुंआ छोड़कर वातावरण को शुद्ध किया गया तथा आसपास पड़े हुए अनुउपयोगी वस्तुओं को हटाया गया।
उक्त विशेष कार्यक्रम का दिशा निर्देश जी-दक्षिण विभाग के PCO प्रशांत कांबले के द्वारा किया गया तथा मार्गदर्शन एवं संयोजन पर्यवेक्षकीय कनिष्ठ अवेक्षक (S.O.) संजयकुमार भालेघरे के द्वारा किया गया।कामगार कर्मचारियों में सूर्यवंशी,तडवी,भांगरे,गवाणकर,विकी उबाळे एवं नारकर का अतुलनीय सहयोग रहा जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।यह कार्यक्रम विशेष रूप से चवन्नी गल्ली, वरली कोलीवाडा के सभी गणेश विसर्जन केंद्र तथा साईसुंदर नगर इमारत के साथ-साथ सेंचुरी म्हाडा इमारत प्रभादेवी मुंबई में किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती