बीपी रोड व्यापारी मित्र मंडल द्वारा विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों की सेवा

बीपी रोड व्यापारी मित्र मंडल द्वारा विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों की सेवा

 भायंदर। मीरा भायंदर पूर्व में बी.पी. रोड पर स्थित "व्यापारी मित्र मंडल" द्वारा गणपति विसर्जन प्रोग्राम 2023 में पानी का बोतल, बिस्कुट और कुरमुरे का पैकेट विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों को वितरित किया गया। इसमें भाईंदर पूर्व रेलवे स्टेशन से सटे सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया। इन व्यापारियों में मन मंदिर साड़ी सेंटर से सागर चौधरी, पोमालोक, स्टाइल-इन रेडीमेड से सूरज ओझा, न्यु कैलाश ड्राई-फ्रूट्स से मदन भाई, गायत्री भोजनालय से नरेश भाई, अंबिका डेरी से सोगाराम देवासी, सरस्वती मोबाइल से अनिल भाई, भवानी बैग से चेना राम, एप्पल रेडीमेड से अरविंद सिंह, श्रीराम शिखा हैंडलूम से विवेक, वीआईपी बैग से जीवन सिंह, शाहरुख रेडीमेड, राॅयल कलेक्शन से यूसुफ खान, शिखा फुटवेयर से नाजीर खान, राकेश बेल्ट वाला, पंखुड़ी किड्स वेयर से नरसिंह सिंह, लोटस वर्ल्ड रेडीमेड, ओमकार रेडीमेड से रमेश भाई सहित अन्य कई व्यापारियों ने योगदान दिया। व्यापारियों द्वारा गणपति उत्सव मंडल में इस तरह के कार्य के आयोजन से सहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। विसर्जन के दौरान सभी व्यापारियों ने शासन-प्रशासन को सहयोग करते हुए गणेश भक्तों के लिए सुविधाजनक उपाय भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न