सुरेश सिंह को दोबारा मिली उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

सुरेश सिंह को दोबारा मिली उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
भायंदर । मीरा भायंदर बीजेपी के जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने युवा नेता सुरेश सिंह की सक्रियता और पार्टी के लिए निरंतर किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें एक बार फिर से उत्तर भारतीय मोर्चा, मीरा भायंदर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुरेश सिंह को दोबारा यह जिम्मेदारी दिए जाने से उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर सुरेश सिंह ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ करेंगे। पार्टी की विचारधारा और किए गए अच्छे कार्यों को पूर्ववत उत्तर भारतीयों के बीच पहुंचाने और उन्हें भाजपा से जोड़ने का काम अनवरत जारी रखेंगे। उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दिए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्र, एड डी के पाण्डेय, कमलेश दुबे, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक विजय राय, रमेश मिश्र, सुशील दुबे, ओमप्रकाश सिंह, राजेश मिश्र,  सुरेंद्र तिवारी , महेंद्र पाण्डेय, एड प्रमथेश शुक्ल, संदीप तिवारी, घनश्याम दुबे, अनिल सिंह, संजय मिश्र, प्रतिभा अनिल सिंह, अजीत उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, राजकुमार सिंह, जेपी सिंह, उमाशंकर सिंह, रामानंद पाण्डेय, मनीष मिश्र, एडवोकेट मनीष तिवारी, रवि तिवारी, गौरीशंकर पाण्डेय समेत अनेक प्रबुद्ध उत्तर भारतीयों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न