न कोई शिकवा गिला शिकायत किया करेंगे,ऐ तय हुआ था।।

न कोई शिकवा गिला शिकायत  किया करेंगे,ऐ तय हुआ था।। 
हम एक दूजे के दिल में रह कर खिला करेंगे, ऐ तय हुआ था।। 
बड़े मुकद्दर से हम मिले थे, निभायेंगे अपना-  अपना वादा-
कभी न टूटेगा सिलसिला ये मिला करेंगे, ऐ तय हुआ था।।

हो रात पूनम की या अमावस, हो शीत ऋतु गर्मी चाहे पावस-
कदम- कदम से मिला हम तुम चला करेंगे, ऐ तय हुआ था।।

निभायेंगे संबंध खुल कर, जियें मरेंगे संग मिलकर-
हम एक दूजे की भावना को पढ़ा करेंगे, ऐ तय हुआ था।।

भटक गये क्यों हवश में आकर, गिरीश मनमानी छोड़ दे तू-
 बुरा किसी का नहीं करेंगे,भला करेंगे, ऐ तय हुआ था।।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न