मागाठाणे के 200 झोपड़ाधारकों को गणेशोत्सव का तोहफाविधायक प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से मिला ढाई करोड़ रुपए किराया

मागाठाणे के 200 झोपड़ाधारकों को गणेशोत्सव का तोहफा

विधायक प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से मिला ढाई करोड़ रुपए किराया

मुंबई। शिवसेना विधायक प्रकाश दादा सुर्वे के प्रयासों के चलते  मागाठाणे विधानसभा के 200 झोपड़ाधारकों को गणेश उत्सव पर्व पर एक महीना के किराया के रूप में ढाई करोड रुपए का शानदार तोहफा मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विधानसभा के वार्ड नंबर 12 के देवीपाड़ा एसआरए और महाकाली एसआरए में 
झोपड़ावासियों को पिछले आठ से दस वर्षों से घर का किराया नहीं मिला है। इससे नागरिकों को भीषण परेशानी हो रही थी। झोपड़ा धारकों मे से तीन ने तो आत्महत्या भी कर ली। बुधवार को अमनेस्टी स्कीम के तहत झोपड़ावासियों को उनके गणेशोत्सव को और भी खुशनुमा बनाने के लिए 200 झोपड़ाधारकों को मागाठाणे के विधायक एवं विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के हाथों एक वर्ष का किराए के रूप में ढ़ाई करोड़ रूपए के चेक सौंपे गए। विधायक प्रकाश सुर्वे ने इस अवसर पर कहा कि झोपड़ाधारकों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर दिया गया अमूल्य तोहफा है। गौरतलब हो कि देवी पाड़ा एवं महाकाली एसआरए के प्रभावित झोपड़ावासियों का मुद्दा विधिमंडल के मानसून सत्र में जोर-शोर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समक्ष उठाया था। जिसे तत्वरित संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने डेवलपर को एक वर्ष का किराया अमनेस्टी स्कीम के तहत देने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए डेवलपर ने 200 झोपड़ा धारकों को किराए के रूप में ढाई करोड़ रुपए दिए गए, जिसे गणेशोत्सव के शुभ मुहूर्त में विधायक प्रकाश सुर्वे के हाथों सुपुर्द किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शेष झुग्गीवासियों को मकान का किराया अगले आठ दिनों में धीरे-धीरे आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के माध्यम से महाकाली एसआरए योजना को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के क्रियान्वयन और मकान का किराया मिलने से नागरिकों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है। विधायक प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से डेवलपर विजय पारेख द्वारा दिए गए घर के किराए से लोगों में खुशी व्याप्त है, और सभी ने एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे, विधायक प्रकाश सुर्वे एवं डेवलपर विजय पारेख का आभार व्यक्त किया है। सरकार की ओर से महाकाली एसआरए योजना पूरी होने से लोगों के घर का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती