प्रधानाचार्या मंजू गाडी का लायंस क्लब ने किया सम्मान

प्रधानाचार्या मंजू गाडी का लायंस क्लब ने किया सम्मान
मुंबई।  मांटुगा पूर्व स्थित श्रीमती एम.एम.पी.शाह महिला महाविद्यालय के विसनजी रावजी सभागृह में श्री सनातन धर्म हायस्कूल एंड ज्यूनियर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू गाडी को शिक्षा  में उल्लेखनीय योगदान हेतु शाल ,श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक उदयभान सिंह सहित दादर, माटुंगा, सायन, वडाला एरिया के 25 शिक्षकों एवं एस.एस.सी.(10 वीं क्लास) के 17 स्कूल के  टॉपर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सायन क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. भरत पाठक ने मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन नेविल मेहता, लायन दारा पटेल, लायन फिरोज कार्टज , कल्पना सिंह, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। उषा नलिन संपत, रीटा अतुल संघवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सेक्रेटरी चेतना झवेरी ने आभार प्रदर्शित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न