शिक्षा एवं समाजसेवा हेतु वरिष्ठ शिक्षक उदयभान सिंह का सम्मान

शिक्षा एवं समाजसेवा हेतु वरिष्ठ शिक्षक उदयभान सिंह का  सम्मान 
मुंबई: मांटुगा (पूर्व) स्थित सुप्रसिद्ध श्रीमती एम.एम.पी. शाह महिला महाविद्यालय (एस.एन.डी.टी.) में लायंस क्लब आफ सायन  द्वारा विगत दो दशक से  आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं सामाजसेवा में सक्रिय श्री सनातन धर्म हायस्कूल एंड ज्यूनियर कालेज के  वरिष्ठ शिक्षक  उदयभान सिंह का शाल,सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर लायंस क्लब आफ सायन के प्रेसिडेंट डॉ. भरत पाठक,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नेविल मेहता,लायन दारा पटेल, लायन फिरोज कार्टज,कल्पना सिंह, उषा नलिन संपत,रीटा अतुल संघवी ,चेतना झवेरी,राकेश सिंह सहित सैकड़ो लोगों की गरिमामय उपस्थिती रही।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न