देवीशंकर यादव का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

देवीशंकर यादव का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
मुंबई:पासपोली मनपा स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक देवीशंकर यादव की सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह  कांजूर मार्ग स्थित होटल गोपालास में आयोजित किया गया।इस अवसर पर उनका एवं उनकी जीवन संगिनी विद्यावती यादव का शाल ,श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं भेंट वस्तु देकर सत्कार किया गया। समारोह में  आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव , प्रिंसिपल विनोद पासी, आशा गौड़,पूर्व प्रधानाचार्य बी.एन.यादव, गिरधर यादव, प्रिंसिपल देवेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षक सभा के सहसचिव ओमप्रकाश यादव, शिक्षक सभा के नेता ओमप्रताप सिंह, शिक्षाविद् महेंद्र यादव,संजय राममूर्ति यादव, मुकेश कुमार सिंह, इंद्रलाल यादव, संतोष कुमार यादव,अवधेश गिरी,उषा जायसवाल, अमरनाथ यादव, मनोज यादव,ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित जनों ने लजीज स्नेह भोजन का आस्वाद लिया। नागेंद्र यादव ने सभी उपस्थित गणमान्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न