मीरा भायंदर व मुंबई की मेधावी बालिकाओं का सम्मान करेगा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट

मीरा भायंदर व मुंबई की मेधावी बालिकाओं का सम्मान करेगा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट
भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर मीरा भायंदर के युवा समाजसेवी डॉ अजय लक्ष्मी नारायण दुबे ने 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापना की है। ट्रस्ट के माध्यम से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मीरा भायंदर व मुंबई की 10वीं व 12वीं कक्षा की उन बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने इस वर्ष की एसएससी तथा एचएससी परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ दुबे ने बताया कि ऐसी बालिकाएं अपने मार्कशीट की जेरोक्स कॉपी तथा दो फोटो ,15 जुलाई तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे के बीच मीरा रोड के शांति पार्क,गोकुल विलेज, आर विंग,शॉप नंबर 4 स्थित कार्यालय में जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्टर्ड सभी बालिकाओं का  23 जुलाई, रविवार को मीरा रोड के कनाकिया रोड पर जांगिड़ आर्केडिया, जांगिड़ एनक्लेव में प्रथम मंजिल पर स्थित शहनाई सभागृह में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मान  किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक–9967119955/9967338877 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न