केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत
मुंबई :केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, के. जे. सोमैया परिसर, मुंबई में पौरोहित्य एवं कर्मकाण्ड विषय में पी. जी. डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी विषयों के विभागाध्यक्ष, शिक्षाविद, धर्म सम्प्रदाय से जुड़े पुजारी ज्योतिष विशेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी ने अपना-अपना विचार प्रकट किया। इसकी अध्यक्षता करते हुए परिसर के निदेशक प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि मुंबई आर्थिक राजधानी के साथ-साथ सांस्कृतिक नगरी भी है। जहां बहुत से ऐसे पर्व-त्योहार मनाये जाते हैं जो पौरोहित्य एवं कर्मकाण्ड विषय से सम्बन्धित रहते हैं। इसलिए इस विषय का धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्त्व है। जिसके कारण इस पाठ्यक्रम का परिसर में प्रारम्भ करना आवश्यक है। विषय शुरूआत होने पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक जरुरत की पूर्ति होगी तथा इससे रोजगार के साधन भी प्राप्त होंगे । इस विषय के सम्बन्ध में ज्योतिष विभागाध्यक्ष तथा इस पाठ्यक्रम के संयोजक प्रो. भारत भूषण मिश्र ने कहा कि यह सनातन धर्म से जुड़ा हुआ विषय है इसको पाठ्यक्रम में शामिल करना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि पी.जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए संस्कृत विषय से स्नातक/ शास्त्री डिग्री लिया कोई इच्छुक व्यक्ति 15 जुलाई 2023 तक प्रवेश ले सकता है।यह जानकारी प्रभारी एवं सूचना अधिकारी डॉ रंजय कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी हेतु 9819365171,9082550743इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती