मुंबई के युवा उद्योजक निखिल रूपारेल को मिला युवा प्रेरणा पुरस्कार

मुंबई के युवा उद्योजक निखिल रूपारेल को मिला युवा प्रेरणा पुरस्कार
मुंबई। नेहरू युवा केंद्र, मुंबई द्वारा 27 जून को कुसुमाग्रज मराठी भाषा भवन में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में मुंबई के युवा समाजसेवी निखिल रूपारेल को उनके राष्ट्रीय और सामाजिक योगदान के लिए युवा प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रेलवे पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र शिसवे के हाथों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। भारत सरकार के युवा व क्रीडा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा उद्योजक निखिल रूपारेल के अलावा महिला उद्योजक डॉ रेखा चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए वीरेंद्र शेखावत, उमेश जाधव तथा आशुतोष पांडे को भी युवा प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उपसंचालक यशवंत मानखेडकर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश कुमार मनुरे ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ वासंती कथारावन, अभिनेत्री सिद्धि इंद्राणी, यशवंत महाडेश्वर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न