समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री टी पी भावे जी के मुख्यअतिथ्य सक्षम स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन* *चाम्पा दिव्यांग सेवा केंद्र में ही अब सक्षम जिला इकाई द्वारा रोजगार और शिक्षा मार्गदर्शन केंद्र का भी किया जाएगा संचालन*

*समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री टी पी भावे जी के मुख्यअतिथ्य सक्षम स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन* *चाम्पा दिव्यांग सेवा केंद्र में ही अब सक्षम जिला इकाई द्वारा रोजगार और शिक्षा मार्गदर्शन केंद्र का भी किया जाएगा संचालन*

चाम्पा (29।06।2023) आज दिनांक 29/06/2023 को प्रातः 10.30 बजे सोनार पारा हटवारा चौक स्थित दिव्यांग सेवा केन्द्र में सक्षम जिला जांजगीर चांपा द्वारा सक्षम स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टी पी भावे उप संचालक समाज कल्याण विभाग जिला जांजगीर एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज मित्तल अध्यक्ष चांपा सेवा संस्थान एवं श्री पीतांबर अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच श्री अनिल सोनी संयोजक स्वर्णकार समाज चांपा श्री प्रदीप स्वर्णकार जी संरक्षक सक्षम जिला जांजगीर चांपा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा  संत सूर दास जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सुश्री कमला सोनी ने सक्षम गीत प्रस्तुत किया। संगठन मंत्र का पाठ प्राण दा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रमुख श्री लोक नाथ सेन ने किया। सक्षम जिला जांजगीर चांपा के सचिव डा. संतोष सोनी द्वारा सक्षम का परिचय उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमे दिव्यांग सेवा केन्द्र का संचालन प्रति सप्ताह किए जाने एवं सक्षम शिक्षा एवं रोजगार मार्गदर्शन शीघ्र प्रारंभ करने प्रयास करने की बात कही गई। मुख्य अतिथि श्री टी पी भावे ने सक्षम स्थापना दिवस पर सक्षम जिला जांजगीर चांपा के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दिव्यांग हेतु शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता संबंधित  योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि श्री मनोज मित्तल जी ने सक्षम जिला जांजगीर चांपा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपना  आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सहमति दी। श्री पीतांबर अग्रवाल जी ने सक्षम जिला जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में अधिक क्षमता पूर्वक कार्य करने हेतु कार्य कर्ताओं को प्रोत्साहित किया। सक्षम के प्राण दा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रमुख श्री लोक नाथ सेन जी ने रक्त दान के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि रक्तदान से किसी को प्राण दान दिया जा सकता है। रक्त दान करने से रक्त दाता को कोई शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं आती। वे स्वयं अब तक 40 बार रक्त दान कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे। सक्षम जिला जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष डा. कमल किशोर कौशिक ने सिकल सेल रक्ताल्पता के कारण उपचार और उससे बचाव संबंधित जानकारी दी। सुश्री अनुराधा राठौर सक्षम जिला जांजगीर चांपा अध्यक्ष ने सक्षम स्थापना दिवस पर बधाइयां देते हुए दिव्यांग व्यक्तियों को समाज सेवा में अपना योगदान देकर समाज कल्याण में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया। समस्त अतिथियों का एवं पामगढ़ से पधारे दिव्यांग साथियों श्री बजरंग पटेल श्री राज कुमार पटेल महिला आयाम प्रमुख सुश्री कमला सोनी सक्षम के प्राण दा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रमुख श्री लोक नाथ सेन को स्मृति चिन्ह देकर संरक्षक श्री अनिल सोनी एवं श्री प्रदीप स्वर्णकार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र का पाठ शिव कुमारी सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्षम जिला जांजगीर चांपा के कोषाध्यक्ष श्री गणेश सराफ सह सचिव श्री विनोद यादव ज्ञान मंदिर चांपा के समस्त स्टाफ संचालक  संरक्षक श्री अनिल सोनी श्री प्रदीप स्वर्णकार श्री सतीश सोनी श्रीमती केशरी देवी सराफ श्री आशुतोष सराफ श्री सुनील तिवारी  श्रीमती अनिता कंसारी शांति यादव हेम लता मोदी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती