कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मिला मोक्ष – धनंजयाचार्य

कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मिला मोक्ष – धनंजयाचार्य
जौनपुर।  वरचौली, सरायहारखू में आनंद तिवारी के पुण्यकर्मों के उदय की परिणिति स्वरूप श्रीमद भगवद्गीता कथा  27 मई 2023से 02जून 2023 तक आयोजित है। कथा 5 बजे से शुरू होकर 9 बजे तक विराम होता है। कथावाचक धनंजयाचार्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मोक्ष प्राप्त हुआ । उसे देवलोक ले जाने के लिए देवगण स्वयं आए। जब सात दिन के श्रवण से ही जीवन सार्थक हो जाता है ,उद्धार होता है, तो नित श्रवण पठन- पाठन हेतु शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर लिया जाए तो सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने में  हमारा देश भारत समर्थ होगा। जहां एक ओर जगह जगह कथा जोरों पर आयोजित है, वहीं धनंजयाचार्य  की मधुर वाणी रूपी गंगा डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। अभिनंदनकर्ता , स्वगताकांक्षी अवनीश, अनुराग,अंश,अर्नव,आरव,अनिल,विवेक,विकास एवं प्रमुख आयोजक यजमान आनंद तिवारी सहित पूरे परिवार ने कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाने हेतु श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती