राजकुमार यादव शब्द शिल्पी साहित्य सम्मान से सम्मानित

राजकुमार यादव शब्द शिल्पी साहित्य सम्मान से सम्मानित
लखनऊ :युग धारा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की ओर से तीर्थस्थल नैमिष में साहित्य और संस्कृत समारोह का आयोजन किया गया ।इसमें विचार संगोष्ठी, पुस्तकों का विमोचन, कवि गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साथ ही नैमिष की पुण्य धरा पर सत्यनारायण व्रत का आयोजन कर पुण्य प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के प्रधान संपादक डॉ अमित दुबे ने की ।इस अवसर पर 51 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें से मुंबई के साहित्यकार एवं पूर्व प्रभारी मुख्याध्यापक राजकुमार राम लखन यादव को डॉ.अमित दुबे तथा डॉ.चंद्रिका प्रसाद मिश्रा के कर कमलों द्वारा शब्द शिल्पी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन रामचंद्र सहस्त्रबुद्धे तथा आभार युग धारा की महासचिव सौम्या मिश्रा ने की। श्री यादव की इस सफलता पर मुंबई कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष डॉ बाबुलाल सिंह,डॉ सचिन महानंद सिंह,साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,समन्वय संकल्प के ट्रस्टी एवं प्रबंधक अनिरुद्ध पांडे,आल इंडिया यादव महासभा के मुंबई महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ अमर यादव,राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप,राकेश रमाशंकर यादव ने राजकुमार यादव को हार्दिक बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न