न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल की भाग शाला में पालक सभा संपन्न

न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल की भाग शाला में पालक सभा संपन्न
मुंबई: जीटीबी नगर स्थित न्यू सायन  मनपा माध्यमिक स्कूल की भाग शाला के डी गायकवाड में प्रिंसिपल विलास घेरडे के मार्गदर्शन में शिक्षाविद् श्रीकांत यादव,राकेश सुदर्शन पाठक,राजेश रहांगडाले एवं मेनका जैसवार ने पालक सभा आयोजित कर सभी पालकों को विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में स्वच्छता, अध्ययन एवं समय नियोजन के विषय में समझाया। इस सभा के पश्चात पालकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती