संतो के दर्शन मात्र से ही सुख की प्राप्ति– कुणाल जी महाराज

संतो के दर्शन मात्र से ही सुख की प्राप्ति– कुणाल जी महाराज
ठाणे ।  कलवा के पोंडपाड़ा मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छठे दिवस की कथा में काशी तीर्थ से पधारे श्री कुणाल जी महाराज  ने अपने प्रवचन में उक्त बातें कहीं.पूज्य महाराज जी अपने भक्तों को बताया कि भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि केवल जलों के तीर्थो में ही तीर्थ नहीं है और मिट्टी पत्थर के मूर्ति ही देवता नहीं है यह सब तो हमें दीर्घ काल  की सेवा और तपस्या से  ही प्राप्त होता है. श्री कुणाल जी महाराज जी की कथा में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है. कथा स्थल पर हजारों की संख्या में भक्त गण आकर कथा श्रवण कर रहे हैं. आज छठे दिन की कथा में रुकमणी बल्लभ के विवाह के अवसर कन्या दान करने हेतु भक्तों का ताता लगा रहा. ब्राह्मण जन जागरण संस्थान द्वारा आयोजित  भागवत कथा प्रतिदिन शाम 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक हो रही है। संस्था के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में आकर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का रसपान करें और प्रसाद ग्रहण करें। आचार्य गुलाब पांडेय और ज्योतिषाचार्य करुणानिधि मिश्र द्वारा प्रतिदिन विशेष पूजा भी की जा रही है। छोटे महाराज प्रवीण पांडे जी द्वारा गाये गए  भजनों  ने भक्तों का मन मोह लिया। उक्त भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शुक्ला, उपाध्यक्ष अशोक गिरी, कार्याध्यक्ष राम अकबाल दूबे, सचिव विनोद उपाध्याय, कमलेश शुक्ला,  हरिशंकर मिश्रा, अखिलेश उपाध्याय, सुरेंद्र मिश्रा, अशोक तिवारी, विनोद मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, अखिलेश पांडेय, विजय दूबे, वेदप्रकाश तिवारी,समाजसेवी संजय मिश्रा, भुजगेंद्र पाठक, रमेश उपाध्याय, ओम प्रकाश मिश्रा, कौशल पाण्डेय, जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग परिश्रम कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती