एम एम पी शाह कालेज के विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न

एम एम पी शाह कालेज के विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न
मुंबई, माटुंगा स्थित सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती एम एम पी शाह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन  रोटेरियन निकुंज झवेरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया .
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर में  अलग अलग स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ,झवेरी ने छात्रों को समाज सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बना लेने की सलाह .विशेष शिविर के संचालक राकेश सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया की इन सात दिनों अलग अलग विषयों पर व्याख्यान , कार्यशाला ,प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ,प्रतिदिन 40- 45 छात्राओं का दल किंग सर्कल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत सक्रिय रहेगा ।इस शिविर कुल 225 छात्राएं सहभागी होंगी। मैनेजमेंट के सेक्रेटरी डॉ भरत पाठक, प्रिंसिपल अर्चना पतकी ने मेहमानों का स्वागत किया।इस शिविर में एक दिन डबल डेकर बस से मुंबई दर्शन का  भी आयोजन किया जायेगा ,.
इस अवसर पर वसंत खेतानी ,अतुल संघवी, सीमा डालमिया ,संतोष चौहान ,रीता संघवी भारती भरत पाठक के अलावा अनेक गणमान्य उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कापुरकर ने किया आभार प्रदर्शन मंदार गावड़े ने किया .

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती