कचरों से बना डाला महंगे सजावटी समान

कचरों से बना डाला महंगे सजावटी समान
वसई पूर्व चिंचोटी में स्थित एक विद्यालय वन नेक्स्ट इंग्लिश हाई स्कूल ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का ज्ञानवर्धन किया। जहाँ बच्चों ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर दिखया। कक्षा 6वी से 10वी तक के बच्चों ने कूड़े में फेंके गए वस्तुओ का सदुपयोग कर अच्छी-अच्छी सजावटें बनाई, जिसमे कक्षा 6वी की लड़िकयां एवं लड़को ने सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग कर तोरण बनाया, वही 7वी की लड़कियों ने गुड़हल के फूलों का लाभ तो लड़कों ने ज्वालामुखी, 8वी के बच्चों ने कूड़े में पड़े फालतू प्लास्टिक बोतलों का उपयोग कर गुलदस्ता एवं पौधों का गमला बनाया। 9वी के बच्चों ने सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण को प्रयोग के माध्यम से लोगो को समझाया साथ ही सौर मंडल बनाकर प्रदर्शित किया। 10वी के विद्यार्थियों ने बिजली उतपन्न एवं बिजली बचत के ऊपर प्रकल्प बना कर लोगो को बिजली बचाव के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में लगभग 50 से अधिक बाहरी लोगों ने भी आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया अंत मे विद्यालय के शिक्षक श्री संदीप प्रजापति, श्रीमती ममता मौर्या, श्रीमती रेनू त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षको ने प्रदर्शनी का लाभ लिया तथा प्रधानाध्यापक श्री प्रिंस त्रिपाठी जी ने दर्शनार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों का भी मनोबल बढ़ाया। अपने वक्तव्य में प्रिंस जी मे भारतीय संस्कृति को जीवंत रखना होगा जो कि बच्चे ही कर सकते है, बच्चों को अपनी संस्कृति की जानकारी भी रखनी चाहिए ऐसी बाते कही।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न