शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने की वन विभाग के नागरिकों के पुनर्वसन की मांग

शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने की वन विभाग के नागरिकों के पुनर्वसन की मांग
 नागपुर। महाराष्ट्र विधिमंडल के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के वन विभाग की जमीन पर दशकों से बसे परिवारों के यथाशीघ्र पुनर्वास करने की पुरजोर मांग शिंदे गुट के स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की। नागपुर में शुरू विधिमंडल के शीतकालीन सत्र में विधायक प्रकाश सुर्वे ने यह भी कहा कि यहां के परिवारों का शीघ्रातिशीघ्र पुनर्वसन समीप के क्षेत्रों में ही किया जाय, और जब तक यह कार्य पूरा नहीं होता, तब तक वन भूमि पर बसे परिवारों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, यह पुरजोर मांग करते हुए कहा कि यह मानवता की दृष्टि से जरूरी भी है।
सदन में सुर्वे ने कहा कि मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग वन विभाग के अंतर्गत आता है, और इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अभी भी कई बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं। पिछले कई सालों से मैं उनकी समस्याओं को मैं इस सदन में और सदन के बाहर उठाता रहा हूं। विधायक प्रकाश सुर्वे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उक्त भूखंड पर बसे करीब 200 भाई-बहन अभी भी अनशन पर बैठे हैं। जिनके सिर पर से छत छिनने का खतरा हमेशा बना हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि गरीबों की भावनाओं को जानने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हमें न्याय जरूर दिलाएंगे। विधायक प्रकाश सुर्वे की इस मानवीय मांग का समर्थन सर्वदलीय विधायकों ने किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती