नव वर्ष के उपलक्ष में सक्षम फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे उपहार

नव वर्ष के उपलक्ष में सक्षम फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे उपहार
भायंदर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी मीरा भायंदर की जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से ओरिजिन एचआर कंपनी के सौजन्य से श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल, प्लेनेटेरियम काम्प्लेक्स रोड, भायंदर पश्चिम के बच्चों को नव वर्ष के उपलक्ष में लंच बॉक्स व गिफ्ट हैंपर का वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। ये सभी बच्चे  स्लम एरिया व बिल्डिंगों में काम करने वाले मजदूर लोगों के बच्चे हैं।  जिन बच्चों के माता पिता में कोई एक नही है या निर्धन हैं ऐसे बच्चों को यंहा शिक्षा प्रदान की जाती है। संस्था द्वारा इन निर्धन और वंचित बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का प्रयास है।इस अवसर पर ओरिजिन एचआर कंपनी से आशीष बुनना, जैनी सिन्हा, संस्था के अनुज सरावगी, महिप अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विक्रांत बैजल, अभिषेक कोठरी, स्कूल संचालिका नीलम तेली इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न