हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर में गीत गायन स्पर्धा संपन्न

हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर में गीत गायन स्पर्धा संपन्न
बुधवार 30/11/2022 को घाटकोपर ( प ) स्थित हिंदी हाई स्कूल, घाटकोपर के बैजनाथ साबू सभागृह में शिक्षण महर्षि स्मृति शेष इंद्रदेव सिंह स्मृति अंतर्विद्यालयीन गीत गायन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । मुंबई तथा ठाणे जिले के 15 विद्यालयों से 30 प्रतिस्पर्धियों ने हिंदी तथा हिंदी की विभिन्न बोलियों में गीत प्रस्तुत किया ।  हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नें कार्यक्रम की अध्यक्षता की । उद्योगपति तथा वरिष्ठ समाज सेवी लालता प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । गुसाई घराने के सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीत समीक्षक डॉ. श्यामरंग शुक्ल , सुप्रसिद्ध गायक गीतकार संगीतकार तथा अभिनेता श्री सुनील तिवारी तथा सुप्रसिद्ध योग विशेषज्ञ , समीक्षक डॉ बलवंत सिंह नें निर्णायक की भूमिका निभाई ।  इस प्रतियोगिता में शर्मा अक्षत, उद्याचल हाई स्कूल, विक्रोली को प्रथम ,  पाठक सतीश श्रीकांत, ज्ञानोदय विद्यामंदिर थाने को द्वितीय, भांबोरे उदिति, उद्याचल हाई स्कूल, विक्रोली को तृतीय तथा यादव प्रियांशु विनोद कुमार,  ज्ञानोदय विद्यामंदिर थाने को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ । उद्यांचल हाई स्कूल, विक्रोली को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ तथा चल शील्ड प्रदान की गई। 
निर्णायक एवं गायक  सुनील तिवारी ने अपने सुमधुर  गीतों से  कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । मुख्य अतिथि  लालता प्रसाद सिंह ने विजेता विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र तथा नकद राशि प्रदान की । संस्था के अध्यक्ष डॉ .राजेन्द्र सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह नें अतिथियों का स्वागत किया, उप प्रधानाचार्य  राजेन्द्र सिंह नें आभार प्रदर्शन तथा पर्यवेक्षक  अभय प्रताप सिंह ने संचालन किया ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती